Bokaro News : महिलाओं को लीडरशिप की दक्षता हासिल करने की दी ट्रेनिंग
Bokaro News : कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सीएलएफ कार्यालय के सभागार में शनिवार को श्रमजीवी महिला समिति, जमशेदपुर की ओर से वर्कर महिला संगठन एवं एकल नारी संगठन की नेतृत्वकर्ता सदस्यों का दो दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण शुरू किया गया.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 19, 2025 11:06 PM
कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सीएलएफ कार्यालय के सभागार में शनिवार को श्रमजीवी महिला समिति, जमशेदपुर की ओर से वर्कर महिला संगठन एवं एकल नारी संगठन की नेतृत्वकर्ता सदस्यों का दो दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण शुरू किया गया. श्रमजीवी महिला समिति, जमशेदपुर की लिंकेज एवं नेटवर्किंग ऑफिसर रूबी परवीन, एकल नारी सशक्ति संगठन की कसमार प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती सिंह एवं वर्कर महिला संगठन की प्रखंड अध्यक्ष सुमा देवी मुख्य रूप से मौजूद थीं. प्रशिक्षण में कसमार प्रखंड के पांच गांव नावाडीह, टांगटोना, बगियारी, जामकुदर एवं खैराचातर की 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने महिलाओं के अधिकार, हिंसामुक्त समाज, ग्राम सभा में महिलाओं के अधिकार, सामूहिक आजीविका के अलावा अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर बताते हुए लीडरशिप की दक्षता हासिल करने की जानकारी दी.
महिला सशक्तीकरण को लेकर प्रतियोगिता आयोजित
बताया कि कसमार प्रखंड की टांगटोना पंचायत में दो समूह की महिला सदस्य मिलकर सामुदायिक खेती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही हैं. जल्द ही यह अभिक्रम अन्य गांव में भी शुरू होगा, ताकि महिलाओं में स्वरोजगार की प्रक्रिया आगे बढ़े एवं समाज एवं परिवार में बराबरी का दर्जा मिल सके. साथ ही सरकार एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से सामुदायिक खेती को भी लागू करने की मांग उठायी गयी. इस दौरान महिला सशक्तीकरण को लेकर कई तरह के अभ्यास एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित हुई.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .