बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक और महारत्न कंपनी ने माई गवर्नमेंट के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता-2025 के परिणाम की घोषणा बुधवार को की. सेल : खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को पूरे देश से जबरदस्त भागीदारी मिली, जिसमें लगभग 1000 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. इसने दिखाया कि लोग सेल की विरासत और देश की तरक्की के साथ-साथ, लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने में उसके योगदान से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं. सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड हिंदी श्रेणी की विजेता का खिताब लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह के नाम रहा तो सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड अंग्रेजी श्रेणी का खिताब बेंगलुरु, कर्नाटक से चंचला बोरा ने अपने नाम किया. विजेताओं को हिंदी और अंग्रेजी श्रेणियों में अलग-अलग नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. सेल अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं बधाई देते हुए कहा : यह देखकर बेहद प्रेरणा मिलती है कि 80 प्रतिशत विजेता, यानी 10 में से आठ विजेता महिलाएं हैं. देश भर से मिली विविध कहानियां खूबसूरती से दर्शाती हैं कि कैसे सेल स्टील देश की प्रगति का आधार है और देश के लोगों जीवन को खुशहाल बनाने में लगा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें