Bokaro News : समन्वय बनाकर विकास के लिए करें कार्य : उपायुक्त
Bokaro News : डीसी ने प्रखंड प्रमुखों के साथ की बैठक, 15वें वित्त आयोग की राशि व्यय, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 19, 2025 11:04 PM
बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड प्रमुखों के साथ बैठक हुई. 15वें वित्त आयोग की राशि व्यय, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में गति लाने के लिए जरूरी है कि प्रखंड प्रमुख, बीडीओ और अन्य इकाइयों के बीच समन्वय मजबूत हो. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि विकास के कार्यों को किसी भी तरह के मतभेदों से ऊपर उठकर आगे बढ़ाएं.
महिला प्रखंड प्रमुखों को किया प्रेरित
सहभागिता और जवाबदेही से होगा समग्र विकास
योजनाओं को स्वीकृत कर कार्यों को करें पूरा
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम ने बताया कि कुछ प्रखंडों में वित्त आयोग की राशि का उपयोग बहुत कम हुआ है. 15वे वित्त आयोग के टाइट फंड में जरीडीह प्रखंड ने मात्र 19 फीसदी, पेटरवार प्रखंड ने 22 फीसदी, चंदनकियारी प्रखंड ने 23 फीसदी व नावाडीह प्रखंड ने 29 फीसदी राशि खर्च की है. अनटाइड फंड में भी ऐसी ही स्थिति है. इस पर उपायुक्त ने मायूसी जताते हुए कहा कि सभी प्रखंड प्रमुख को इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने, योजनाओं को स्वीकृत कर कार्यों को पूरा कराने की जरूरत है.
प्रमुखों को कार्य दायित्वों से कराया अवगत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .