Bokaro News : दामोदर नदी की तेज धारा में बह गया युवक, खोजबीन जारी
Bokaro News : बालीडीह ओपी क्षेत्र में कनारी घाट पर हुई घटना, शिकारीडीह के निवासी हैं कमलेश कनारी, पुलिस अलर्ट.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 9:51 PM
बोकारो, बालीडीह ओपी क्षेत्र में दामोदर नदी के कनारी घाट पर शुक्रवार की सुबह स्नान कर रहे 40 वर्षीय कमलेश मांझी पानी की तेज धारा में बह गये. कमलेश कनारी के शिकारीडीह के निवासी हैं. जानकारी मिलने पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दलबल के साथ कनारी घाट पहुंचे. मौके पर जुटे ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.
चास मुफस्सिल पुलिस अलर्ट
सूचना पाकर बालीडीह ओपी प्रभारी आनंद आजाद भी पहुंचे. पता चला कि कमलेश मांझी नहाने के लिए वहां आये थे. इसी दौरान तेज बहाव पानी के संपर्क में आ गये और धारा में बह गये. घटना की जानकारी इंस्पेक्टर श्री सिंह ने चास सीओ दीवाकर दूबे को दी. श्री दूबे ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया. साथ ही स्थानीय युवकों ने भी आसपास खोजने का प्रयास किया. फिलहाल कमलेश का पता नहीं चल पाया है. इधर सीओ श्री दूबे ने हरला से लेकर चास मुफस्सिल पुलिस को अलर्ट पर रखा है.
पंचायत स्तर पर शराब दुकान खोलने का फैसला गलत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .