VIDEO: भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में शामिल होगा बोकारो रेलवे स्टेशन, बोले साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम

साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 60 करोड़ की लागत से बोकारो रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जाएगा और शीघ्र ही बोकारो रेलवे स्टेशन भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में शामिल हो जायेगा.

By Jaya Bharti | September 13, 2023 2:50 PM
an image

साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम ने आज, 13 सिंतबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉल, रेस्टोरेंट, इंटर लॉकिंग, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. जीएम ने रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के भीतर यात्रियों के खाने पीने की जरूरत के सभी समान उपलब्ध हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 60 करोड़ की लागत से बोकारो रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जाएगा और शीघ्र ही बोकारो रेलवे स्टेशन भारत के उच्च श्रेणी के स्टेशनों में शामिल हो जायेगा.

Also Read: VIDEO: सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की रिट याचिका पर 15 सिंतबर को सुनवाई! उसके बाद ही होगी ईडी की कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version