Bokaro News : पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत की याद में बोकारो-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने रविवार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया और ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस विभिन्न क्षेत्रों को भ्रमण करते हुए उकरीद मजार पहुंचा. जुलूस में ‘या अली या हुसैन…’ के नारे पूरा क्षेत्र गूंज उठा. जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. खेल का कर्तव्य दिखाएं.जुलूस उकरीद, सिवनडीह, डुमरो, आजाद नगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, सेक्टर-03 थाना मोड़, धनघरी, बास्तेजी, रामडीह बस्ती, आगरडीह, करमाटांड़ सहित कई स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें