बोकारो में सरयू राय ने कहा- शेल कंपनी की तरह काम कर रही है कॉरपोरेशन कंपनियां

बोकारो में आयोजित झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति की बैठक में पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार की कॉरपोरेशन कंपनियां शेल कंपनी की तरह काम कर रही है. 31 कॉरपोरेशन कंपनियों में से 90 प्रतिशत का संचालन सही तरीका से नहीं हो रहा है.

By Rahul Kumar | September 24, 2022 1:30 PM
an image

सीपी सिंह, बोकारो

Bokaro News: सरकार की कॉरपोरेशन कंपनियां शेल कंपनी की तरह काम कर रही है. 31 कॉरपोरेशन कंपनियों में से 90 प्रतिशत का संचालन सही तरीका से नहीं हो रहा है. यह बात पूर्वी जमेशपुर के विधायक सरयू राय ने कही. श्री राय झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति की बैठक के लिए बोकारो आये थे. बोकारो परिसदन, सेक्टर 01 में वह बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. श्री राय ने कहा : कॉरपोरेशन कंपनियां सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

झारखंड राज्य खनिज विकास निगम पर खड़े किये सवाल

बालू घाट निलामी प्रक्रिया की बात करते हुए श्री राय ने कहा कि झारखंड राज्य खनिज विकास निगम व खनन विभाग के आंकड़ा में ही अंतर है. 15 अक्तूबर को एनजीटी की रोक हटने वाली है, लेकिन निगम की तैयारी कई सवाल खड़ा कर रही है. अभी तक सर्वे का काम नहीं किया गया है. निगम की ओर से प्रस्तुत घाट की संख्या व जिला खनन विभाग की संख्या में अंतर है. कैटेगरी वन की घाट को भी निगम ने गिनती में शामिल कर लिया है. निगम 15 दिन पहले बेवसाइट पर घाट का नाम दर्ज करने की बात कर रहा है, लेकिन ग्रामीण क्या बेवसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

करोड़ों के नुकसान में है टीवीएनएल

श्री राय ने बताया : टीवीएनएल भी करोड़ों के नुकसान में है. लेकिन, ऑडिट के नाम पर हंसी-मजाक किया गया है. इंटरनल ऑडिट को फाइनल रिपोर्ट बताया जा रहा है. दामोदर में टीवीएनएल लगातार छाई गिरा रहा है. इस छाई का कॉमर्शियल इस्तेमाल हो सकता था, इससे निगम को भी फायदा होता और पर्यावरण भी सुरक्षित रहती. इसी तरह पुलिस बिल्डिंग हाउसिंग कॉरपोरेशन का काम भी है. इन्हें प्राथमिकता बतानी चाहिए. थाना, आवास बनाने के साथ बैरक बनाने की जिम्मेदारी भी तो इनकी ही है. कॉरपोरेशन कंपनियां सिर्फ सरकार पर अधीन रह कर काम कर रही है.

लोड शेडिंग के नाम पर डीवीसी कर रही व्यवसाय

श्री राय ने स्पष्ट किया कि सरकार अधीन आने वाली कॉरपोरेशन कंपनियां बेहतर तरीका से काम नहीं कर रही है. श्री राय ने बिजली समस्या को लेकर कहा : डीवीसी लगातार लोड शेडिंग कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए कि जब डीवीसी लोड शेडिंग करता है, उस समय पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ क्या बिजली का व्यवसाय तो नहीं कर रही. श्री राय ने कहा : चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में सीवरेज सिस्टम व जीरो डिस्चार्ज के लिए 03 ब्लॉक का निर्माण लगभग पुरा हो गया है. चौथे ब्लॉक का निर्माण जिला प्रशासन को कराना है, लेकिन संचालन की समस्या बता कर इसका निर्माण नहीं किया गया है.

अब तक पूरा नहीं हुआ सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट

श्री राय ने कहा : बीएसएल के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की बात 2018 से चल रही है, 02 साल में निर्माण पुरा होना था लेकिन अबतक पुरा नहीं हुआ है. यह इनकी कार्यशैली को रेखांकित करता है. वहीं पिछले दिनों बीपीएससीएल ऐश पौंड तटबंध के टूट जाने के मामले में उन्होंने कहा : कंपनी का रिपोर्ट जमा कर दिया गया है. श्री राय ने कहा : समिति 31 कॉरपोरेशन कंपनी के साथ विभिन्न मसलों पर बातचीत करने के बाद रिपोर्ट सरकार को दिसंबर में सौंप देगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version