Ranchi Varanasi Vande Bharat : बोकारो रेलवे स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए तैयार

रांची से बोकारो होकर बनारस तक चलने वाली रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शुरुआत करेंगे.

By Mithilesh Jha | March 11, 2024 8:02 PM
an image

रांची से बोकारो होकर बनारस तक चलने वाली रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

बोकारो रेलवे स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार है. स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के लिए सभी सिस्टम व सेटअप लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टेशन परिसर में कार्यक्रम सुबह आठ बजे गण्मान्य का आगमन, 08:05 बजे स्वागत, 08:20 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों का अभिनंदन, 09:15 बजे प्रधानमंत्री ऑनलाइन होंगे.

बोकारो स्टेशन पर स्टॉल में 50 से अधिक सामग्री

वहीं, बोकारो स्टेशन में लगे एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल की संचालिका बबीता सिंह ने बताया कि स्टॉल में 50 ज्यादा सामग्री उपलब्ध है. यह सामग्री ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित है. सामग्री में बिस्कुट, लड्डू, आचार, कुर्ती, चुड़ी, कंगन, तेल, शैंपू सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं.

Also Read : Indian Railways: रांची बनारस वन्दे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, PM मोदी करेंगे 12 मार्च को ऑनलाइन शुभारंभ

85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

इधर, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरुला ने सोमवार को पुरुलिया स्टेशन पर प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरे भारत में विभिन्न रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे और उन्हें जनता को समर्पित करेंगे. इसकी कुल लागत 85 हजार करोड़ से भी अधिक है.

10 नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वंदे भारत ट्रेनों (जिसमें रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है.) और एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे स्टालों और ट्रॉलियों का भी लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर आद्रा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक विकास कुमार भी मौजूद थे.

इन चार स्टेशनों पर होंगे कार्यक्रम

श्री नरुला ने बताया कि आद्रा मंडल में चार स्टेशनों (बोकारो, पुरुलिया, विष्णुपुर और बांकुडा) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से सात ओएसओपी स्टॉल्स 7 स्टेशनों जिनमें आद्रा, जयचंडी पहाड़, बांकुडा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरुलिया स्टेशन स्थापित किये गए हैं तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 ओएसओपी ट्रॉली आद्रा मंडल में लगने है.

Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट

इनमें से 7 ओएसओपी ट्रॉली 4 स्टेशनों – आद्रा (2), बांकुडा (2), पुरुलिया(1), बर्नपुर (2) पर चल रहे हैं. शेष 16 ट्रॉली आने बाकी हैं, जिसमें से 7 ट्रॉली के लिए मधुकुंडा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इंद्रबिल और झांटीपहाड़ी का चयन कर लिया गया.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version