बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट स्थित एफजीडी यूनिट को एफजीडी यूनिट ऑफ द ईयर के अवार्ड मिला है. सीइइ नेशनल पावर द्वारा नागपुर में वायु नियंत्रण सेवाओं के प्रबंधन पर आयोजित सम्मेलन में यह पुरस्कार डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय प्रबंधक नरेश मुरस्कर व तीताबर रहमान ने ग्रहण किया. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने इस सम्मान का श्रेय सभी के सहयोग व मिलकर कार्य करने की प्रणाली को दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें