बोकारो में बीएसएल अधिकारी के घर से 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच

बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने चोरी की घटना को बीएसएल अधिकारी के घर अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो के सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र के आवास संख्या - 4जी/1037 में रहने वाले शिशिर कुमार झा के यहां चोरी की घटना घटी है.

By Rahul Kumar | October 3, 2022 8:50 AM
an image

Bokaro News: बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने चोरी की घटना को बीएसएल अधिकारी के घर अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो के सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र के आवास संख्या – 4जी/1037 में रहने वाले शिशिर कुमार झा के यहां चोरी की घटना घटी है. उनके आवास से चोरों ने जेवरात सहित 10 लाख की संपत्ति की चोरी की है. मिली जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को परिवार के सभी लोग मधुबनी के मुरलियाचक स्थित गांव गए थे. दो अक्टृबर की शाम घर के लोग जब लौटे तक चोरी होने का पता.

हाल में ही हुई थी बेटी की शादी

आवास संख्या – 4जी/1037 में रहने वाले शिशिर कुमार झा ने हाल ही में बेटी की शादी की थी. जिसके बाद कोजागरा को लेकर घर गए थे. घटना के संबंध में जो बातें सामने आयी हैं, उसके मुताबिक घर के मेन गेट का ताला लगा ही रहा और भीतर के कमरों का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया गया. घर में चोर चहारदीवारी फांदकर घुसे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शहर में घूम रहे संदिग्ध लोग

आये दिन शहर के कई इलाकों में संदिग्ध लोग घूमते दिखे हैं. स्थानीय लोग भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि इलाके में कई ऐसे लोग घूमते देखे गए हैं, जो सामान्य दिनों में दिखायी नहीं देते हैं. कई मामलों के उदाहरण बताते हैं कि चोरी से पहले रेकी के दौरान वीडियो बनाकर माहौल की जानकारी लेते हैं.

रिपोर्ट : मुकेश झा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version