बोकारो : दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रिम्स रेफर, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है घटना

पिंड्राजोरा थाना के समीप शनिवार की शाम चार बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार चौवाटांड़ निवासी सुमित कुमार प्रमाणिक (15) बाइक (जेएच09एभी9586) से ट्यूशन जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 10:38 AM
an image

पिंड्राजोरा थाना के समीप शनिवार की शाम चार बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार चौवाटांड़ निवासी सुमित कुमार प्रमाणिक (15) बाइक (जेएच09एभी9586) से ट्यूशन जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर सवार पिंड्राजोरा निवासी सौरभ कुमार महतो (18) व उलगोड़ा निवासी छोटू गोराई (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सौरभ कुमार महतो की हालत ज्यादा गंभीर है. परिजन उसे रिम्स (रांची) लेकर चले गये हैं. वहीं छोटू गोराई को भी गंभीर चोटें आयी है. सुमित का दाया पैर टूट गया है. दोनों को चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुमित सियालजोरी थाना क्षेत्र के अलवारा गांव का रहने वाला है. वह अपने मामा घर चौवाटांड़ मे रहकर पढ़ाई कर रहा है. घटना के बाद दूसरी बाइक को किसी ने हटा दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक ही बाइक को बरामद किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version