Bokaro News: बोकारो में अव्यवस्था के दंश से बेहाल ग्रामीण, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे

Bokaro News: बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां चुटे पंचायत के दो गांवों के बीच पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण रस्सी के सहारे नाला पार करने को मजबूर हैं. बच्चे भी रस्सी की मदद से नाला पार कर स्कूल जाते हैं. लेकिन इस दौरान उनकी जान जोखिम में होती है.

By Rupali Das | July 13, 2025 11:33 AM
an image

Bokaro News | ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर: बोकारो के खर्चाबेडा और जमुआवेडा गांव के लोग सालों से अव्यवस्था का दंश झेल रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत में स्थित आदिवासी गांव खर्चाबेडा और जमुआवेडा के बीच दोनों गांव को जोड़ने वाला शिकाडूबा नाला बरसात में भर जाता है. ऐसे में बारिश के मौसम में हफ्तों तक ग्रामीणों की जिंदगी अपने गांव में ही कैद हो जाती है.

रस्सी के सहरे स्कूल जाते हैं बच्चे

लेकिन, आवश्यक कार्य जैसे- स्कूल जाने के लिए बच्चे और ग्रामीण रस्सी का सहारा लेते हैं. बच्चे रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करने के लिए मजबूर हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शिकाडूबा नाला में नदी पर पुल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग कर रहे हैं. कई बार तो विभाग के अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया. साथ ही पुल बनाने के लिए क्षेत्र का जायजा लिया. लेकिन यह निर्माण कागज तक ही सिमट कर रह गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जान जोखिम में डालते हैं बच्चे

ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें रस्सी बांधकर नाले को पार करना पड़ता है, जिससे जान जोखिम में होती है. ऐसे में अगर नाले में पुल बन जाए, तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की आवागमन में सुविधा होगी. पुल बनने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी आसानी होगी. क्योंकि कई बार नाला में अत्यधिक पानी भर जाने पर हफ्तों तक बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है.

जानमाल की क्षति का कर रहे सामना

बता दें कि इनमें खर्चाबेडा गांव में करीब 30 घरों की आबादी है. जबकि, जमुआवेडा में 45 आवास हैं. गांव में पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार बरसात के दिनों में नाले में तेज बहाव होने के कारण जानवर भी पानी में बह जाते हैं. साल 2023 में तो एक महिला पानी में निकल गयी थी. लोगों ने बताया कि वे काफी लंबे समय से पुल नही होने के कारण जानमाल की क्षति का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला में दिखा भक्ति और आस्था का संगम, दूसरे दिन 1.13 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

पुल बनाना जरूरी

ग्रामीणो के अनुसार, कई बार चुटे पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गयी. लेकिन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस मामले पर ग्राम पंचायत के मुखिया मो रियाज ने कहा कि शिकाडूबा नाला में पुल का निर्माण.होना बहुत ही जरूरी है. इस सबंध में जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर पुल बनाने के लिए आग्रह किया गया है.

वहीं, बीडीओ महादेव कुमार महतो का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. लेकिन शिकाडूबा नाला में पुल निर्माण को लेकर बोकारो के उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें  Shravani Mela 2025: शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं के लिए लेजर शो का आयोजन, दिखेगा बाबा धाम का इतिहास

यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश

यह भी पढ़ें Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version