चंदनकियारी थाना क्षेत्र के शहीद चौक बाइपास के समीप सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक व एक महिला की मौत हो गयी. दोनों अलग-अलग परिवार से हैं. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर खुद थाना चला गया. ट्रक चालक पुलिस हिरासत में हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सहारजोरी पंचायत के पगारबाद गांव निवासी आनंद रजवार का पुत्र मुकेश रजवार (25) पैसा निकासी के लिए अपनी बाइक से चंदनकियारी बाजार आ रहा था. इसी स्थान पर उसी गांव के कार्तिक रजवार की पत्नी रूपामनी देवी पैदल ही चंदनकियारी आ रही थी. तभी चंदनकियारी शहीद चौक के समीप सीमेंट खाली करके आ रही ट्रक (जेएच 09 वाई 7512) ने पीछे से दोनों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें