Bokaro News : दांतू पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए ब्रजकिशोर नायक
Bokaro News : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकारियों ने दिया प्रमाण पत्र
By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 11:40 PM
Bokaro News : कसमार प्रखंड के दांतू स्थित दांतू पैक्स लिमिटेड का सोमवार को हुए चुनाव में ब्रजकिशोर नायक ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्योति प्रसाद नायक को 14 मतों के अंतर से पराजित किया. वहीं, सोमनाथ नायक उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव को सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ. कुल 199 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. चुनाव में बेरमो बीसीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी सह तेनुघाट मुख्यालय सीईओ श्याम कुमार मांझी, प्रशासक सह कसमार प्रखंड के प्रभारी बीसीओ जयप्रकाश, जिला बीस सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक थे. अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया.
ब्रजकिशोर के समर्थकों ने मनायी खुशी
निर्वाचन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें ब्रजकिशोर नायक को 73 मत, ज्योति प्रसाद नायक को 59, खिरोधर नायक को 30, भीष्म प्रसाद नायक को 16, नरेश नायक को 15 एवं संतोष नायक को चार मत प्राप्त हुए. रिजल्ट की घोषणा के बाद ब्रजकिशोर के समर्थकों ने खुशियां मनायी. मौके पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, पंसस नागेंद्र नायक, दांतू पैक्स प्रबंधक मनोज कुमार सिंह समेत शंकर सिंह, गोपाल दसौंधी, पंकज गुप्ता, पिंटू नायक, आनंद नायक, प्रभु नायक, रामस्वरूप दसौंधी, ताहिर अंसारी, जानबाबू अंसारी, राजन सिंह, रंजीत महतो, राजेंद्र महतो, दीपनारायण नायक, देवनारायण नायक, मो. आरिफ, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .