दिल्ली कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यवाही चल रही है : एके सिंह
बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन के साथ शुक्रवार को हुई लंबी बैठकों के बाद सत्याग्रह स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जूनियर अधिकारियों के वेतन विसंगति का मामला का समाधान जल्द कर लिया जायगा. इस दिशा में दिल्ली कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यवाही चल रही है. कॉरपोरेट – प्रबंधन में लगातार बात हो रही है.
बोसा अध्यक्ष एके सिंह के नेतृत्व में सेल चेयरमैन से मिला प्रतिनिधमंडल
बोसा का एक प्रतिनिधिमंडल एके सिंह की अध्यक्षता में सेल चेयरमैन सोमा मंडल से मिला. श्री सिंह ने जेओ के मामले पर विस्तृत चर्चा की. सेल चेयरमैन ने समस्या का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने बताया : सेल अध्यक्ष से जेओ 2008 व 10 बैच के पे डिसपेरिटी के अलावे प्लांट के उत्पादन, उत्पादकता, नाईट शिफ्ट एलाउवेन्स, एचआरए के साथ-साथ पीआरपी 2021 के भुगतान पर भी चर्चा हुई.
Also Read: SAIL अध्यक्ष सोमा मंडल ने BSL के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना
…तो दो अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती पर तय होगी आगे की रणनीति
इससे पूर्व गुरुवार की शाम जेओ 2008 और 10 बैच की बैठक बोसा अध्यक्ष एके सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने सत्याग्रह को स्थगित करने का अनुरोध किया. कहा कि सेल अध्यक्षा आ रही हैं. सत्याग्रह को स्थगित कर उनसे मुलाकात कर समस्या का निदान किया जाय. अगर समस्या का निदान नहीं होता है, तो दो अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर पुन: बैठक कर आगे के कार्यक्रम का निर्णय होगा.
सत्याग्रह के कनवेनर एके चौबे ने अधिकारियों के एकजुटता को नमन किया
48 दिनों तक चले सत्याग्रह पर श्री सिंह ने जेओ 2008 व 10 बैच के सभी सदस्यों के कठिन तपस्या को सराहा. सत्याग्रह के कनवेनर एके चौबे ने एकजुटता को नमन किया. साथियों द्वारा 48 दिनों तक साथ देने के लिए साधुवाद किया. श्री चौबे व मनोज कुमार ने बोसा को धन्यवाद दिया. कहा : निदान इस माह नहीं होता है तो पुन: अगले माह बैठक कर कार्यक्रम की रूप-रेखा तय कर ली जायेगी.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.