Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट से जुलाई ””””2025 माह में सेवानिवृत्त हुए नौ अधिशासी एवं 29 अनाधिशासी कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण उपस्थित रहे. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मी का संक्षिप्त बायोडाटा प्रस्तुत किया. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखद एवं समृद्ध भविष्य की कामना की. उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया. वहीं मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अमरेंद्र झा एवं मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटीज) अनिन्दा दास के लिए आयोजित एक अन्य विदाई समारोह में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीष सेनगुप्ता, बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने अमरेंद्र झा व अनिन्दा दास को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की और उपस्थित सभी ने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें