BSL के स्टोर्स विभाग ने रेल वैगन खाली करने में बनाया कीर्तिमान, अधिकारियों और कर्मियों का रहा अहम योगदान

BSL के स्टोर्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने एकजुट होकर आपसी समन्वय से संसाधन व समय का बेहतरीन प्रबंधन कर इस मुश्किल काम को रिकॉर्ड समय में अंजाम देकर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 10:40 AM
an image

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के स्टोर्स विभाग ने 40 रेल वैगनों को मात्र 42 घंटो में खाली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. स्टोर्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने एकजुट होकर आपसी समन्वय से संसाधन व समय का बेहतरीन प्रबंधन कर इस मुश्किल काम को रिकॉर्ड समय में अंजाम देकर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. इसमें स्टोर्स विभाग के अधिकारियों, कर्मियों व ठेका कर्मियों का अहम योगदान रहा.

चंद्रपुर प्लांट से फेर्रो मैंगनीज व सिलिको मैंगनीज खनिज

यहां उल्लेखनीय है कि विगत वर्षो में यही काम औसतन 66 घंटो में होता रहा है. इन वैगनों में महाराष्ट्र में सेल के चंद्रपुर प्लांट से फेर्रो मैंगनीज और सिलिको मैंगनीज खनिज लाये गये थे, जिनका उपयोग इस्पात बनाने में होता है. स्टोर्स विभाग की टीम की इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव स्टोर्स जाकर स्टोर्स विभाग की टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी.

बेहतर प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखने का आह्वान

श्री श्रीवास्तव ने स्टोर्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम सहित स्टोर्स विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इस कार्य को पूरा करने में यातायात विभाग का सहयोग सराहनीय रहा. इस उपलब्धि से स्टोर्स विभाग के अधिकारी व कर्मी उत्साहित है.

Also Read: झारखंड में Corona के नये वेरिएंट को लेकर प्रशासन सख्त, New Year की मस्ती में बरतें सावधानी

रिपोर्ट : सुनील तिवारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version