Bokaro News : बीएसएल का ग्रीष्म कालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर शुरू

Bokaro News : 12 अलग-अलग खेलों का दिया जायेगा प्रशिक्षण, तीन जून तक चलेगा शिविर

By MANOJ KUMAR | May 18, 2025 1:24 AM
an image

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से शनिवार को ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2025 की शुरुआत की गयी. उद्घाटन सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया. सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) सुभाष रजक ने बच्चों व अभिभावकों को इस शिविर के विषय में जानकारी दी. बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 08 से 15 साल तक के लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है. कहा कि बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, शतरंज व तीरंदाजी शामिल हैं. इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिये जायेंगे जहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 03 जून तक चलेगा. मौके पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version