Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से शनिवार को ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2025 की शुरुआत की गयी. उद्घाटन सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया. सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) सुभाष रजक ने बच्चों व अभिभावकों को इस शिविर के विषय में जानकारी दी. बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 08 से 15 साल तक के लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है. कहा कि बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, शतरंज व तीरंदाजी शामिल हैं. इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिये जायेंगे जहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 03 जून तक चलेगा. मौके पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें