महुआटांड़ . गाेमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.68 प्रतिशत वोटिंग हुई़ कभी उग्रवादियों की शरणस्थली और ट्रेनिंग सेंटर रहे झुमरा पहाड़ के बूथ नंबर 44 में बंपर 73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. महिलाओं और पुरुष वोटरों में उत्साह दिखा. इस बूथ में झुमरा पहाड़ गांव, सिमराबेड़ा, बलथरवा, सुवरकटवा जैसे दुर्गम इलाकों के कुल 858 मतदाताओं में से 623 ने वोट दिया. पहाड़ की तलहटी में स्थित रहावन के बूथ संख्या 40, 41 में भी सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की कतारें लगी रही. लुगू पहाड़ की तलहटी तिलैया स्थित बूथ नंबर 46, 47, खखंडा के बूथ नंबर 166, 167 में भी मतदाताओं की भीड़ दिखी. कंडेर, धवैया, बड़कीपुन्नू, टीकाहारा आदि के बूथों में भी सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने को लंबी कतारों में खड़े दिखे. ग्रामीण अपना वोट डालने के बाद खेतों, खलिहानों में काम पर लग गये. ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित बड़कीचिदरी, चतरोचटी, बड़की सीधाबारा, हुरलूंग, लोधी चुटे, कर्री व पंचायत के बूथों में लोगों ने बेखौफ मतदान किया. सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों में भीड़ जुटने लगी थी. हर बूथ पर सीआरपीएफ की तैनाती थी. पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. बूथों में स्कूली बच्चों ने वृद्ध व नि:शक्त मतदाताओं की मदद की. कथारा. कथारा बस्ती, असनापानी, महली बांध क्षेत्र में लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया. कथारा के संत मदर टेरेसा स्कूल बूथ संख्या 122 में 46%, 123 में 60% व 124 में 50%, प्राथमिक विद्यालय कथारा बस्ती बूथ संख्या 125 में 49% व 126 में 54%, राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय असना पानी बूथ संख्या 127 में 69%, प्राथमिक विद्यालय महली बांध बूथ संख्या 128 में 67% व 129 में 71 % मतदान हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें