Bokaro News : पावर कट से फुसरो बाजार के व्यवसायी त्रस्त
Bokaro News : व्यवसायियों ने कहा : मामूली फॉल्ट होने पर काट दी जाती है पूरे बाजार की बिजली
By OM PRAKASH RAWANI | June 18, 2025 12:16 AM
Bokaro News : जैनामोड़ से फुसरो विद्युत सब स्टेशन को लगभग 18 से 20 घंटे प्रतिदिन 33 केवीए बिजली मिल रही है. फुसरो सब स्टेशन से दो फीडर फुसरो व पिछरी से विद्युत आपूर्ति की जाती है. लेकिन लाइन में लगातार फॉल्ट होने से फुसरो बाजार के लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. स्थानीय स्तर पर फॉल्ट की समस्या आने पर पूरे बाजार की लाइन काट दी जाती है. इससे लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से फुसरो ब्लॉक कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, शास्त्री नगर, पुराना बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों में लगातार बिजली की समस्या हो रही है.
फुसरो बाजार में रोजाना पांच-छह घंटे हो रही बिजली की कटौती
फुसरो बाजार में रोजाना 5-6 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. इससे बाजार के व्यवसायी व उपभोक्ता त्रस्त हैं. बाजार के सभी ट्रांसफार्मरों में स्विच नहीं रहने के कारण फॉल्ट होने पर पूरे इलाके में लाइन काट दी जाती है. केबल जलने व बिजली की फाल्ट से फुसरो बाजार के व्यवसायी परेशान हैं. व्यवसायी सह कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार चांडक ने कहा कि बाजार में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया ने कहा कि सब स्टेशन को भले ही बिजली मिल रही है लेकिन फुसरो बाजार में बिजली कटौती से व्यवसायी त्रस्त हैं. इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है.
फॉल्ट होने पर मेंटेनेंस में लगता है समय : जेइ
इस संबंध में विद्युत विभाग के जूनियर मैनेजर केआर टुडू ने बताया कि 11 कवीए की लाइन फॉल्ट होने पर मेंटेनेंस वर्क में समय लगता है. इस दौरान बिजली कटौती होती है. प्रतिदिन 18-20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .