फुसरो, सीसीएल के कोयला और बिजली की चोरी रोकने को लेकर रविवार को जगह-जगह कार्रवाई की गयी. बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के एक्सकैवेशन के पीछे जंगल में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंगों की डोजरिंग करायी गयी. सीआइएसएफ और गांधीनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. सीआइएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि कोयला तस्कर जंगल के रास्ते परियोजना के अंदर सुरंग बना कर कोयला खनन कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. मौके पर कारो पीओ सुधीर सिन्हा, सीआइएसएफ सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय सिंह, निरीक्षक एके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक वासुदेव पेगु आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें