बैठक में 21 अप्रैल से विभिन्न पंचायतों में आधार पंजीकरण, सुधार और संशोधन के लिए आयोजित होने वाले शिविर को लेकर विचार-विमर्श किया गया वहीं प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं व अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. इसमें नये आधार कार्ड बनाये जायेंगे, वहीं पहले से बने आधार में किसी प्रकार की गलती को भी ठीक करवा पाएंगे. कहा कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठायें.
संबंधित खबर
और खबरें