Bokaro News: आधार पंजीकरण व संशोधन के लिए विभिन्न प्रखंडों में आज से एक मई तक लगेगा कैंप

Bokaro News: बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर लोगों के आधार पंजीकरण व संशोधन के लिए विभिन्न प्रखंडों क्षेत्रों में 21 अप्रैल से एक मई तक कैंप लगाया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 20, 2025 11:29 PM
an image

कैंप का आयोजन बेरमो, गोमिया, चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में भी किया जायेगा. कैंप का मुख्य उदेश्य है कि सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभांवित होने के लिए लाभुकों के पास आधार का होना अनिवार्य है.

आधार नहीं होने से योजनाओं का लाभ लेने में होती है परेशानी

लेकिन विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के आधार में त्रुटि रहने के कारण बैंकों एवं राशन कार्ड में केवाईसी कराने में लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड कार्यालयों आदि में संचालित आधार केंद्रों में कैंप लगाकर आधार पंजीकरण/संशोधन किया जाना है. साथ ही कैंप में जिनके आधार में त्रुटि है या जिनके पास आधार नहीं है उनका पंजीकरण/ संशोधन किया जायेगा.

बेरमो प्रखंड :

चंद्रपुरा प्रखंड :

पंचायत भवन तारानारी, प्रखंड कार्यालय चंद्रपुरा, गुंजरडीह शाखा डाक घर कार्यालय, तेलो शाखा डाक घर कार्यालय में 21 अप्रैल से एक मई तक कैंप लगेगा.

गोमिया प्रखंड :

नावाडीह प्रखंड :

गोनियाटो शाखा डाक घर कार्यालय, नारायणपुर शाखा डाक घर कार्यालय, बिरनी शाखा डाक घर कार्यालय, चपरी शाखा डाक घर कार्यालय, पोटसो शाखा डाक घर कार्यालय, सुरही शाखा डाक घर कार्यालय में 21 अप्रैल से एक मई तक कैंप लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version