तेनुघाट, तेनुघाट और पेटरवार के बीच पुटकाडीह के पास रविवार को एक कार (जेएच जीरो 09 एएच 9058) और सवारी लदे टेंपो (जेएच 24 पी 8135) में टक्कर हो गयी. टेंपो में सवार सभी आठ यात्री घायल हो गये. मौके पर पहुंचे बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने दूसरे टेंपो से इलाज के लिए पेटरवार अस्पताल भेजवाया. कार में सवार चारों लोगों को पेटरवार थाना भेजवाया. पेटरवार बीडीओ संतोष महतो व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.ओपी प्रभारी ने बताया कि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है. अन्य घायलों का पेटरवार अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग खूंटा बाबा में पूजा कर बोकारो जा रहे थे. टेंपो गोमिया से बुढ़ानगोड़ा जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें