Bokaro News : एनजेसीएस में सुधार पर दिल्ली उच्च न्यायालय में बीएकेएस ने फिर किया मुकदमा
Bokaro News : कोर्ट ने 14 मई को की सुनवाई, संबंधित पक्षों को नोटिस देकर मांगा जवाब, मुकदमे की अगली सुनवाई 29 मई को
By MANOJ KUMAR | May 26, 2025 1:20 AM
Bokaro News : दिसंबर-24 में दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से एनजेसीएस में सुधार के लिये दिये गये तीन माह के समय बीत जाने के बावजूद इस्पात मंत्रालय की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने के बाद बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस ने पुनः दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. जिस पर कोर्ट ने 14 मई को सुनवाई की. संबंधित पक्षों को नोटिस देकर जवाब मांगा. मुकदमे की अगली सुनवाई 29 मई को निर्धारित की गयी है. यह जानकारी बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने रविवार को दी.
एनजेसीएस में पांच ट्रेड यूनियन को तीन-तीन नॉमिनेटेड सीट का कोटा :
श्रमिक प्रतिनिधि के नाम पर बाहरी व गैर निर्वाचित नेता प्रबंधन में भागीदार :
बीएकेएस का तर्क है कि श्रम मंत्रालय व डीपीई की ओर से दी गयी गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न कमेटियों के माध्यम से श्रमिकों को प्रबंधन में भागीदारी दी जानी है. लेकिन, एनजेसीएस में श्रमिक प्रतिनिधि के नाम पर बाहरी व गैर निर्वाचित नेता प्रबंधन में भागीदार बन रहे हैं. आज तक सेल स्तर पर सदस्यता सत्यापन नहीं हुआ है कि किस ट्रेड यूनियन के पास कितने सदस्य हैं. भिलाई, सेलम व राउरकेला चुनाव में एटक व एचएमएस को 100 से कम वोट मिलता है. फिर भी इनको तीन-तीन नॉमिनेटेड सीट दिया गया है. ॉ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .