Bokaro News : बेरमो प्रमुख के देवर से मारपीट में डुमरी विधायक पर केस

Bokaro News : विधायक के अंगरक्षक ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी

By OM PRAKASH RAWANI | July 11, 2025 12:35 AM
an image

Bokaro News : विधायक के अंगरक्षक ने भी दर्ज करायी प्राथमिकीBokaro News : जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, उनके अंगरक्षक व समर्थकों के खिलाफ जानलेवा हमला व मारपीट के आरोप में नावाडीह थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है. गांधीनगर थाना के बैदकारो निवासी बेरमो प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी के देवर सह सीसीएलकर्मी कैलाश महतो की शिकायत पर इस संबंध में नावाडीह थाना में कांड सख्या 52/25 में धारा 126 (2), 115 (2), 117 (2), 109, 303 (2), 352 व 351 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं डुमरी विधायक के अंगरक्षक सह नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरुरूडीह के मोजोरिया निवासी अशोक कुमार महतो की शिकायत पर बैदकारो के कैलाश महतो, लोचन महतो, कमलेश महतो, विक्की महतो, सजय महतो आदि के खिलाफ वर्दी फाड़ने, गाली-गलौज, हथियार छीनने का प्रयास, जान से मारने धमकी देने का आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में नावाडीह थाना कांड सख्या 53/25 में धारा 191 (2), 115 (2),132, 351 (2) व 352 बीएनएस लगाया गया है.

पहले पक्ष की शिकायत

कैलाश महतो ने शिकायत में कहा है कि नौ जुलाई की शाम नावाडीह के गुंजरडीह से अपने आवास साथी लोचन महतो, आशीष तपेदार, अर्जुन महतो, संजय महतो, विक्की महतो व कमलेश महतो के साथ आ रहे थे. गुंजरडीह मोड़ के पास कार खराब हो गयी. तभी विपरीत दिशा से एक वाहन आकर खड़ी हो गयी. कार को पीछे करने को कहा. कार से विधायक, उनके कार्यकर्ता व अंगरक्षक उतरे. विधायक ने गाली-गलौज करते हुए बेल्ट से मारने लगे. बुरी तरह से पीटा गया. विधायक समर्थकों ने चेन व अंगूठी छीन ली. जब कहा कि गिरिजा देवी का देवर हूं, तो उनका नाम लेकर विधायक ने गाली देते हुए मारपीट करने लगे. इससे लोचन महतो व अर्जुन महतो घायल हो गये.

दूसरे पक्ष की शिकायत

अशोक कुमार महतो ने कहा कि जरीडीह से लाहरबेड़ा जा रहे थे. गुंजरडीह के समीप कुछ लोग रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर नशे में बहस व लड़ रहे थे. गाड़ी से उतरकर बगल होने को कहा, तो कहने लगे कौन हो, गाड़ी बगल नहीं करेंगे. फिर गाली-गलौज करने लगे. इतने में एक ने धमकी दी कि हथियार से ही तुम सभी को मारेंगे. फिर हथियार छीनने का प्रयास किया. वर्दी को फाड़ दी. चालक पर हमला कर दिया. हमलोग समझा-बुझाकर निकल गये. बाद में पता चला कि बैदकारो के कैलाश महतो, लोचन महतो, कमलेश महतो, विक्की महतो, सजय महतो आदि थे. घटना सुनियोजित साजिश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version