बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के सीएसआर कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर सिलाई, ब्यूटिशयन और कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेनी वाली 57 महिलाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र दिया गया. इसका वितरण बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, डीजीएम कालीचरण शर्मा व सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से बेरोजगार महिलाओं व युवतियों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसका लाभ लेना चाहिए. एचओपी ने कहा कि डीवीसी सीएसआर के स्थानीय कार्यालय में संचालित सिलाई, ब्यूटिशयन व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में तीन और छह माह का कोर्स होता है. मौके पर सीएसआर कार्यालय प्रभारी भैरव महतो, प्रशिक्षक सुष्मिता बर्णवाल, रमेश यादव, जीवधन महतो, मेहीलाल मुर्मू, ओम प्रकाश यादव, विकास यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें