Bokaro News : कारो परियोजना का चक्का जाम आंदोलन 12 अगस्त से

Bokaro News : पूर्व मंत्री से विस्थापित संघर्ष मोर्चा सदस्यों ने मांगा समर्थन

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 12:19 AM
an image

Bokaro News : कारो मौजा विस्थापित संघर्ष मोर्चा की ओर से नियोजन, मुआवजा, पुनर्वास व रोजगार सहित 41 सूत्री मांगों को लेकर 12 अगस्त से कारो परियोजना का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री सह बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी से अलारगो स्थित आवास पर मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए समर्थन मांगा. पूर्व मंत्री बेबी देवी ने कहा कि विस्थापित की मांगे जायज हैं. बेरमो कोयलांचल में विस्थापित पिछले लगभग 40 वर्षों से लगातार अपने अधिकार के लिए आंदोलनरत हैं, लेकिन सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के साथ लगातार छल करते आ रहा है. समिति के साथ सीसीएल प्रबंधन की हुई अनेकों वार्ता समझौता के बिंदुओं को लागू नहीं किया गया. जिससे विस्थापितों में आक्रोश व्याप्त है. कहा कि प्रबंधन विस्थापित को उनका अधिकार दे, अन्यथा चक्का जाम किया जायेगा. इससे पूर्व मोर्चा ने झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी को भी ज्ञापन सौंपते हुए समर्थन मांगा. मोर्चा के अध्यक्ष सोहनलाल मांझी ने कहा कि चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को भी ज्ञापन देते हुए समर्थन मांगा जायेगा. कहा कि वर्ष 1984 से सीसीएल कारो बस्ती के विस्थापित जमीन के एवज में नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं, लेकिन सीसीएल प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रहा है. कहा कि मोर्चा के बैनर तले गांव के विस्थापित एकजुट होकर 12 अगस्त को अपनी-अपनी जमीनों पर खड़े होकर परियोजना का अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम करेंगे, एक छटांक भी कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर अजय गंझू, संजय गंझू, चंदन राम, दीपक गंझू, भगीरथ करमाली, नरेश गंझू, शिवचरण मुंडा, राजेश गुप्ता, लालमोहन यादव आदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version