Bokaro News : जल्द ही नये रूप में दिखने लगेगा चंद्रपुरा स्टेशन

Bokaro News : प्रगति पर है रेल लाइन का दोहरीकरण व नया रूट बनाने का कार्य

By MANOJ KUMAR | April 4, 2025 1:24 AM
an image

Bokaro News : विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा. बहुत जल्द चंद्रपुरा स्टेशन में बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल यहां स्टेशन विस्तारीकरण सहित रेल दोहरीकरण व नया ट्रैक बिछाने का कार्य प्रगति पर है. रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की अमृत भारत स्टेशन योजना का काम चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर में लगातार किया जा रहा है. ड्रेन बनाने व पौधरोपण का काम किया जा चुका है, जबकि आने वाले समय में स्टैंड बनाने सहित सड़क का काम किया जायेगा.

26.5 करोड़ की लागत हो रहे कई विकास कार्य :

रेलवे सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय में स्टेशन में दो प्लेटफॉर्म और बनाया जायेग, जिससे प्लेटफॉर्म की संख्या पांच हो जायेगी. बताया कि स्टेशन के मुख्य द्वार की ओर दो लाइनें बिछायी जानी हैं और दक्षिण दिशा में एक प्लेटफॉर्म भी बनेगा. स्टेशन विस्तारीकरण की योजना से ना सिर्फ प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पटरी की संख्या बढ़कर आठ हो जायेगा.

चंद्रपुरा के यात्रियों को कम समय में धनबाद पहुंचने का मिलेगा सीधा रूट :

युद्ध स्तर पर चल रहा है चंद्रपुरा-धनबाद के वैकल्पिक रूट का कार्य :

उधर चंद्रपुरा-धनबाद वैकल्पिक रूट का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. चंद्रपुरा से निकला यह ट्रैक तेलो होते हुए सीधे मतारी स्टेशन में मिलेगा. मतारी से यह धनबाद रूट को चला जायेगा. 479 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर दूरी वाले इस नयी रेल लाइन के बन जाने से चंद्रपुरा के यात्रियों को कम समय में धनबाद पहुंचने का सीधा रूट मिल जायेगा. बता दें कि कतरास रूट अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बंद होने की स्थिति में रेलवे ने वैकल्पिक रूट बनाने का निर्णय लिया था. इस रूट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम रेलवे ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version