Bokaro News : ईद-उल-फितर को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

Bokaro News : आज सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक निर्देश प्रभावी

By MANOJ KUMAR | March 31, 2025 1:44 AM
an image

Bokaro News : ईद-उल-फितर सोमवार को मनाया जायेगा. ईद के दिन काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए निकलते हैं. कई जगह मस्जिद-इमामबाड़ा जाने के लिए सड़क पार करते हैं. इस दौरान दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसे लेकर एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. सोमवार को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकेंगे. यह आदेश सोमवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा. निर्देश के अनुसार पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाले भारी वाहनों को जरीडीह टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा. पिंड्रोजोरा से जोधाडीह मोड़ एवं उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को आइटीआइ मोड़ के पास रोका जायेगा. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पुपुनकी टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ के पास रोका जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version