Bokaro News : चास : युवक ने फांसी लगा कर लिया आत्महत्या

Bokaro News : परिजनों से बहस के बाद युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

By MANOJ KUMAR | April 14, 2025 12:45 AM
feature

Bokaro News : चास थाना क्षेत्र के सरदार मुहल्ला निवासी शुभम कुमार (23 वर्ष) ने रविवार की शाम अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी होने के बाद शुभम को फंदे से उतारकर चास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची चास पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करने में जुटी गयी. जानकारी के अनुसार शुभम का परिजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुआ. उसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया और कमरे को बंद कर लिया. परिजनों ने पहले इसे हल्के में लिया. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आया, तो आशंकित परिजन किसी तरह दरवाजा तोड़ कर कमरे में घुसे. देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है. परिजनों ने उसे फंदे से उतारा. अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को एक निजी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version