Bokaro News: तुलसीदास की जयंती पर फुसरो के स्कूलों में गूंजीं मानस की चौपाइयां

Bokaro News: फुसरो शहर के कई विद्यालयों में गुरुवार को धूमधाम के साथ गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. इस दौरान जगह-जगह तुसलीकृत श्रीरामचरित मानस की चौपाइयों का गायन किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 2:12 AM
an image

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो, सचिव धीरज कुमार पांडेय व शिक्षिका वीणा कुमारी ने महाकवि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महतो ने कहा कि तुलसीदास एक महान संत व कवि थे. मुख्य वक्ता शिक्षिका वीणा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने भगवान श्रीराम के प्रति भक्ति व आदर्श जीवन को अपनी लेखनी के माध्यम से व्यक्त किया. इनकी रचनाएं लोगों को धर्म, नैतिकता और प्रेम का संदेश देती हैं. इस दौरान छात्र- छात्राओं ने नृत्य, गीत, संगीत, भजन, कविता, दोहा, रामचरित मानस पाठ जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इधर अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, सचिव अमित कुमार सिंह व शिक्षिका रंजू झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. प्रधानाचार्य श्री मिश्रा, सचिव श्री सिंह व शिक्षक किशोर कुमार ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व से शिक्षा लेने की प्रेरणा दी. उन्होंने राम चरित मानस जैसे अद्वितीय ग्रंथ की महत्ता को भी रेखांकित किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी एवं रचनाओं पर विचार प्रस्तुत किये गये. इसके उपरांत कक्षा द्वितीय से दशम तक के छात्र-छात्राओं के बीच सुलेख प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में गोस्वामी तुलसीदास कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह ने तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि तुलसीदास ने भगवान के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया. उनकी रचनाओं से लोगों को बहुत कुछ सिखने का मौका मिला है. इस दौरान छात्र- छात्राओं एवं शक्षिक शक्षिकिाओं ने तुलसीदास की जीवनी एवं रचनाओं पर विचार प्रस्तुत किया. इसके उपरांत कक्षा द्वितीय से दशम तक के छात्र-छात्राओं के बीच सुलेख, कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व छात्र छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version