तेनुघाट, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अलगड्डा पंचायत के नाराबेडा में शुक्रवार को सवारी गाड़ी की चपेट में आने से अजय तुरी के इकलौते पुत्र छह वर्षीय सुशांत कुमार की मौत हो गयी. मृतक के दादा भुनेश्वर तुरी ने बताया कि अजय बंगलुरू में मजदूरी करता है. गांव में ही चचेरा भाई के घर से बारात जाने वाली थी. सुशांत वहां अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. बारात जाने के लिए आयी एक सवारी गाड़ी बैक हो रही थी और सुशांत के सिर पर चक्का चढ़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. लेकिन घरवाले उसे बीजीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी को फोन से दी गयी. एसआइ मनोज तिर्की अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर सवारी गाड़ी को कब्जा में ले लिया. मौके पर मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, समाजसेवी गंगा तूरी कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें