Bokaro News : गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बलथरवा में बुधवार को बच्चों का बगैर टीकाकरण कराये माताओं को घर लौटना पड़ा. माताएं अपने बच्चों को लेकर केंद्र काफी देर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार किया, लेकिन टीम नहीं पहुंची. गोमिया से स्वास्थ्य विभाग की टीम आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का टीकाकरण के लिए झुमरा पहाड़ पहुंची. लेकिन वहां से बलथरवा गांव आने के लिए बीच में नदी पार करना पड़ता है. लेकिन तीन दिनों हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग का वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया. टीम झुमरापहाड से वापस लौट गयी. बलथरवा के ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल निर्माण वर्ष 2018 से चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से ग्रामीणों में रोष है. इधर, स्वास्थ्य टीम ने दूसरे दिन आंगनबाड़ी केंद्र आने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें