Bokaro News:चिन्मय विद्यालय बोकारो के सौरभ राजेंदु को यूपीएससी में 199वां रैंक

Bokaro News: चिन्मय विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल, बांटी मिठाई

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:10 AM
feature

Bokaro News: यूपीएससी-2024 का परीक्षा का परिणाम निकलते ही बोकारो सहित चिन्मय विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा. विद्यालय के छात्र सौरभ राजेंदु को इस परीक्षा में 199वां रैंक (सामान्य वर्ग) मिला है. सरस्वती नगर, चास निवासी सौरभ राजेंदु नर्सरी से ही चिन्मय विद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं. 2013 सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक लाकर पास की. 2014 के आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में 969 रैंक मिला. 2018 में आइआइटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगातार दो वर्ष तक एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान डीवी शाॅ में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की. 2021 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2024 में शानदार सफलता हासिल की.

चिन्मय विद्यालय बोकारो का प्रतिभा व व्यक्तित्व निखारने में योगदान : सौरभ राजेंदु

सौरभ राजेंदु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता इंदु बाला व राजेश कुमार पांडे, बहन डाॅ स्वाति प्रिया, नाना-नानी व मित्रों सहित विद्यालय शिक्षकों तथा विद्यालय को दिया. उन्होंने कहा कि चिन्मय विद्यालय का मेरी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को निखारने में योगदान है.

यूपीएससी में प्रतिष्ठित रैंक लाकर सफल हो रहे हैं चिन्मया के छात्र : प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version