Bokaro News: यूपीएससी-2024 का परीक्षा का परिणाम निकलते ही बोकारो सहित चिन्मय विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा. विद्यालय के छात्र सौरभ राजेंदु को इस परीक्षा में 199वां रैंक (सामान्य वर्ग) मिला है. सरस्वती नगर, चास निवासी सौरभ राजेंदु नर्सरी से ही चिन्मय विद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं. 2013 सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक लाकर पास की. 2014 के आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में 969 रैंक मिला. 2018 में आइआइटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगातार दो वर्ष तक एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान डीवी शाॅ में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की. 2021 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2024 में शानदार सफलता हासिल की.
संबंधित खबर
और खबरें