Bokaro News : सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय सीआइएससीइ क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता 2025 की शुरूआत शुक्रवार से हुई. उद्घाटन प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने किया. कहा : देश का सबसे प्राचीन खेल खो-खो है. इस खेल के जरिये शरीर को स्वस्थ व मस्तिष्क को उर्जावान बनाये रखने में मदद मिलती है. इस तरह के खेल को कॅरियर में भी शामिल किया जा रहा है. हर खिलाड़ी आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, भागलपुर व पटना जोन के 36 टीमों के 377 खिलाड़ी शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों ने अपने दम-खम का पूरा-पूरा उपयोग किया. संचालन सेलिना व अर्शा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर फादर मनोज, फादर निर्मल, उप प्राचार्य दीपक चौधरी, उप प्राचार्य देवाशीष गुप्ता, उप प्राचार्या सिस्टर नैंसी, उप प्राचार्या सिस्टर जैंसी, रजिस्ट्रार सोनिया सोलोमन, सिस्टर सुनीता, शशि, अमृत लता, स्वागतकर्ता अर्चना कुमारी, मुख्य रेफरी अनिल प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें