Bokaro News : जमीन विवाद में भिड़ंत, कई ग्रामीण घायल

Bokaro News : कसमार के कुरको गांव की घटना

By MANOJ KUMAR | July 21, 2025 12:09 AM
an image

Bokaro News : तेनुघाट कोर्ट के आदेश पर करीब चार महीना पहले कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरको गांव में साढ़े छह एकड़ भूमि पर डुगडुगी बजाकर रैयतों को कब्जा दिलाया गया था. दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गयी इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा विवाद कुछ हद तक सुलझा, लेकिन रविवार को इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट की घटना हो गयी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सीएचसी, कसमार में चल रहा है. रांगामाटी निवासी अशोक ठाकुर ने कसमार थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें बताया है कि वे और उनके साथ अन्य रैयत अपनी खेत में फसल लगाने पहुंचे थे. इसी दौरान कुरको निवासी रामपद महतो, विष्णु महतो, सृष्टिधर महतो, गुणा महतो, दिलीप महतो और जगदीश महतो हरवे-हथियार के साथ वहां पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया. हमले में रांगामाटी निवासी स्व. दिलीप चटर्जी के पुत्र प्रणब चटर्जी, प्रभाष चटर्जी व प्रकाश चटर्जी सहित कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

18 वर्षों से कोर्ट में लंबित था मामला :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version