गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के विस्तार को लेकर करायी जा रही पेड़ों की कटाई के विरोध तथा समर्थन को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार की दोपहर में मारपीट हो गयी. घटना को लेकर गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि एक माह से बैदकारो मौजा में पड़ने वाले कारो जंगल की कटाई का कार्य चल रहा है. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो के नेतृत्व में बैदकारो तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है कि वनाधिकार समिति तथा ग्राम सभा की अनुमति लिये बगैर सीसीएल प्रबंधन जंगल की कटाई कर रहा है. जबकि वर्ष 2019 में हुई ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उसका बहिष्कार किया था. रविवार को पेड़ों की कटाई के समर्थन में बैदकारो निवासी बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी के पति जितेंद्र महतो, राकोमयू के बीएंडके एरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष दिगंबर महतो, मुखिया प्रतिनिधि टीपू महतो, कार्तिक महतो, वीरेंद्र महतो, विनोद महतो, तुलसी महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण कारो जंगल पहुंचे. उनका कहना था कि माइंस विस्तार के लिए स्टेज वन और स्टेज टू का परमिशन मिलने के बाद ही सीसीएल प्रबंधन द्वारा पेड़ों की कटाई करायी जा रही है. कुछ लोग ग्रामीणों को बरगला कर इसका विरोध कर रहे हैं. बाद में वतन महताे के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पेड़ों की कटाई का विरोध करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से तीखी नोक-झोक होती रही. गांधीनगर बस्ती के अहमद हुसैन द्वारा साेशल मीडिया में इसका लाइव चलाने से रोके जाने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी मिलने पर गांधीनगार थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ विलफ्रेड लकड़ा तथा सीसीएल के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी व सुरक्षा गार्ड पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
संबंधित खबर
और खबरें