Bokaro News : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक रविवार को रणक्षेत्र में बदल गया. दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में भुवनेश्वर महतो नामक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान रिम्स, रांची में मौत हो गयी है, जबकि घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मधुकरपुर निवासी निर्मल स्वर्णकार द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में गणपत महतो, सुरेंद्र महतो, ठाकुर दास महतो, रंजीत महतो समेत दर्जन भर महिला-पुरुषों को आरोपी बनाया गया है. जबकि, दूसरे पक्ष के गणपति महतो द्वारा दर्ज शिकायत में निर्मल स्वर्णकार, हीरालाल स्वर्णकार, राहुल स्वर्णकार, सिध्देश्वर स्वर्णकार, महेश स्वर्णकार आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गणपति महतो ने आरोप लगाया है कि जानकी स्वर्णकार ने भुवनेश्वर महतो के सिर पर मारकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, बताया जाता है कि विवादित भूमि को लेकर दोनों पक्षों ने अपना-अपना दावा पेश किया है. इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और वह बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गयी. इधर, कसमार थाना प्रभारी प्रभारी भजनलाल महतो ने भुवनेश्वर महतो की मौत की पुष्टि की. बताया कि संबंधित भूमि को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. भूमि पर निषेधाज्ञा भी लगायी गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें