बोकारो में स्कूली बच्चियों से मिले CM हेमंत सोरेन, पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ने की दी सलाह

बोकारो आये सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूली छात्राओं से मिले. इस दौरान उत्साहित छात्राओं ने गुलाब फूल देकर सीएम का स्वागत किया. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने स्कूली छात्राओं को पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ने की सलाह दी. कहा कि सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कई योजना लायी है.

By Samir Ranjan | October 17, 2022 10:19 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के तहत बोकारो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली छात्राओं से मिले. इस दौरान पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ने की सलाह स्कूली छात्राओं को दिया. साथ ही कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चिंतित है. इसी के तहत कई योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है.

छात्राओं ने सीएम को सौंपा गुलाब

काफी संख्या में स्कूली छात्राएं सीएम हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान छात्राओं ने सीएम को गुलाब का फूल भेंट किया. वहीं, सीएम से मिल छात्राएं काफी उत्साहित दिखी. छात्राओं से मिलकर सीएम हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताया. साथ ही कहा कि राज्य सरकार छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है. कहा कि आप निरंतर स्कूल जाएं. शिक्षित बनें.

राज्य की नौ लाख किशोरियां सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से होंगी लाभान्वित

बोकारो के सेक्टर-पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य में नौ लाख किशोरियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है. खुशी इस बात की है कि इस योजना के दूसरे चरण में पांच दिनों के भीतर बोकारो जिला में दो हजार किशोरियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के साथ-साथ कपड़ा, किताब-कॉपी और कलम भी देने का काम कर रही है.

ग्रामीण बच्चों को जल्द मिलेगी प्राइवेट स्कूल के अनुरूप शिक्षा

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के बच्चों को निजी विद्यालयों के अनुरूप शिक्षा मिल सके, इसको लेकर राज्य सरकार कुछ विद्यालयों को अपग्रेड करने का काम कर रही है. अब झारखंड के ग्रामीण बच्चों को भी डीपीएस-डीएवी स्कूलों की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. इन स्कूलों के संचालन के लिए प्रिंसिपल और शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. बेहतर शिक्षा मुहैया कराना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है.

झारखंड सरकार बच्चों के सपनों को पंख देने का कर रही काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कभी आपने सोचा था कि दलित-आदिवासी, पिछड़ों के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर सकेंगे. हमारी सरकार ने इन बच्चों के सपनों को पंख देने का काम किया है. राज्य सरकार ने इनका सारा खर्च वहन कर इन वर्गों के बच्चों को विदेशों तक पढ़ाई करने के लिए भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version