Bokaro News : चंदनकियारी इंजीनियरिंग कॉलेज का सीएम करेंगे लोकार्पण

Bokaro News : तैयारी को लेकर उपायुक्त व विधायक पहुंचे कॉलेज परिसर, दिये निर्देश

By MANOJ KUMAR | August 3, 2025 1:25 AM
an image

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित चंदनकियारी इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को बोकारो जिला प्रशासन का पूरा महकमा कॉलेज परिसर पहुंचा. उपायुक्त अजय नाथ झा एवं स्थानीय विधायक उमाकांत रजक ने कॉलेज परिसर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड, मंच, वीआइपी पार्किंग व सिटिंग व्यवस्था, आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, आवागमन मार्ग समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीसी श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज उद्घाटन करेंगे, लेकिन अभी तिथि निर्धारित नहीं है. तैयारी पूरी कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. इसके बाद उद्घाटन तिथि तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत सभी जरूरी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कॉलेज भवन के निर्माण से संबंध में कॉलेज के साइट इंचार्ज से जानकारी ली.

चंदनकियारी होगा प्रगति के पथ पर अग्रसर : उमाकांत रजक

डीसी ने क्षेत्र का दौरा कर कई योजनाओं का किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version