बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : कोल इंडिया चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में तेज गति से अग्रसर है. गत वित्तीय वर्ष (2021-22) में 622.64 मिलियन उत्पादन हुआ था. चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पाने के लिए शेष 11 दिन में लगभग 30 मिलियन टन उत्पादन करना है. 20 मार्च तक 670.71 मिलियन टन उत्पादन हो गया है. इस अवधि तक का उत्पादन लक्ष्य 671.43 मिलियन टन था. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाई (इसीएल को छोड़ कर) इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एमसीएल व एनसीएल अपने लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन कर रहा है. अगर चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया, तो गत वर्ष की तुलना में लगभग 80 मिलियन टन ज्यादा उत्पादन होगा. मालूम हो कि राष्ट्रीयकरण के समय कोल इंडिया का उत्पादन मात्र 70 मिलियन टन था.
संबंधित खबर
और खबरें