Bokaro News : चास के सड़क किनारे की व्यावसायिक जमीन की कीमत हुई 11,64,562 रुपये प्रति डिसमिल

Bokaro News : आज से लोगों चास और चीराचास क्षेत्र में जमीन व फ्लैट खरीदना हुआ महंगा

By MANOJ KUMAR | August 1, 2025 1:51 AM
an image

Bokaro News : संतोष कुमार, चास.

बोकारो में एक अगस्त से जमीन, मकान और फ्लैट खरीदना महंगा हो जायेगा. चास का सदर बाजार, साहू मार्केट, चेकपोस्ट, बाईपास और गुजरात कॉलोनी की जमीन और मकान खरीदना और महंगा हो जायेगा. सरकार के निर्देश पर नये रेट से जमीन व मकान का अब निबंधन किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 10 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 5 प्रतिशत न्यूनतम जमीन की दर में बढ़ोतरी की गयी है. सरकारी प्रावधानों के तहत हर दो साल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की सरकारी दरों का मूल्यांकन किया जाता है. 2023 में भी दरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. इस बार भी उसी क्रम में नयी दरें तय की गयी हैं. निबंधन विभाग ने जमीन व मकान का अलग-अलग मूल्य निर्धारित किया है. यह वृद्धि कुल जमीन के मूल्य पर 10 प्रतिशत होगी.

चास नगर निगम में सबसे महंगी जमीन वार्ड 21 की :

व्यावसायिक दुकानों की कीमत में भी इजाफा : शहरी क्षेत्र की व्यावसायिक दुकान, भवन, फ्लैट सहित अन्य भवनों के कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. सड़क किनारे व्यावसायिक दुकान व अपार्टमेंट की कीमत 5,026 रुपये से बढ़कर 5528 रुपये प्रति वर्गफुट हो गयी है. जबकि मुख्य सड़क स्थित आवासीय भवन या अपार्टमेंट की कीमत 3,725 रुपये से बढ़कर 4097 रुपये वर्गफुट हो गयी है. अब लोगों को डीलक्स अपार्टमेंट का रजिस्ट्री कराना और महंगा पड़ेगा. चास के वार्ड पांच के एनएच-32 , तलगड़िया मोड़, वार्ड छह के जोधाडीह मोड़ सहित गौस नगर, चीराचास गुजरात कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक मुख्य पथ, धर्मशाला मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक बनने वाले भवन, फ्लैट, अपार्टमेंट के कीमतों में भारी इजाफा होगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जमीन के न्यूनतम मूल्यांकन दर में भी इजाफा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version