कथारा, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) कथारा क्षेत्र की बैठक शनिवार की देर शाम कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सह स्वांग-गोविंदपुर फेज टू पीओ एके तिवारी ने की. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार सहित क्षेत्रीय व सभी परियोजनाओं के अधिकारी उपस्थित थे. कुजू क्षेत्र अंतर्गत करमा परियोजना की बंद खुली खदान में अवैध माइनिंग के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत व चार लोगों के घायल होने के मामले में माइंस के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा केस दर्ज करने की कड़ी निंदा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें