ललपनिया. हड़ताल के समर्थन में ठेकेदार मजदूर यूनियन की ओर से जुलूस निकाला गया और टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के समक्ष गेट मीटिंग की गयी. संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि नया श्रम कानून मजदूरों को कानूनी तौर पर गुलाम बनाने का प्रयास है. श्रम न्यायालय को खत्म कर दिया गया है और श्रम अधिकारियों की शक्ति नियोजकों को दे दी गयी. अंतिम सांस तक नये श्रम कानून के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जायेगी. मौके पर यूनियन के उप महासचिव समीर कुमार हलदार, जागेश्वर शर्मा, मुकुंद साव, धनेश्वर रविदास, किसान सभा के प्रखंड संयोजक देवानंद प्रजापति, डेगलाल महतो, सुगन सोरेन, वकील प्रजापति, संजय करमाली, सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें