Bokaro News : पोषण पखवारा के तहत क्लस्टर स्तर पर व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित

Bokaro News : अव्वल आने वाले केंद्रों को बीडीओ-सीओ ने किया सम्मानित

By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 1:15 AM
an image

Bokaro News : गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में पोषण पखवारा के तहत कलक्टर स्तर पर गुरुवार को भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने तीन श्रेणियों मे बच्चों को दिये जाने वाले पोषाहार जैसे चावल-दाल से बने व्यंजन, गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले रेडी टू इट सामग्री से बने व्यंजन और एक स्थानीय पारंपरिक खाद्य सामग्री से तैयार व्यंजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लाभार्थियों को केंद्रित सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना था. इस प्रतियोगिता में आरटीआइ ग्रुप से गोमिया हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम, करमाटांड़ मांझी टोला द्वितीय एवं आदिवासी तेली टोला आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय, एचसीएम ग्रुप में हजारी पटवा टोला के ऊपर टोला प्रथम, कोदवा टांड़ के तुरी टोला द्वितीय एवं बूटबरिया आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार लोकल फूड ग्रुप में बिरहोर टोला प्रथम,धवैया मुस्लिम टोला द्वितीय एवं साड़म बाजारटांड़ को तृतीय स्थान मिला. अव्वल आने वाले केंद्रों को बीडीओ एवं सीओ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड स्तरपर प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा और फिर जिला में अव्वल आने को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीनू कुमारी, कुमारी चेतना, नीतू सिंह, रीता कुमारी, कंचन कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version