बेरमो, भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो थर्मल में देवदीप सिंह दिवाकर की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी के हलधर महतो उपस्थित थे. नौ जुलाई की प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक से चार जुलाई तक जिले में 32 जगहों पर मजदूर सम्मान यात्रा और नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी ने कहा कि पार्टी का जिला सम्मेलन 14 या 15 सितंबर को कसमार में होगा. बैठक में जेएन सिंह, नान्हु बाउरी, सीताराम कर्मकार, बालेश्वर यादव, पंचानन मंडल, राजेश कुमार दत्ता, भीम रजक, अखिलेश्वर महतो, रघुवीर राय, बालेश्वर गोप, विकास कुमार, मोतीलाल, भवनेश्वर केवट आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें