झारखंड के बोकारो जिले की सिटी पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन महिलाओं से चेन झपटने वाले दो झपट्टामारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि 11 सितंबर को एक महिला मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी, उसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर सोने की चेन छिन ली गयी थी. आपको बता दें कि झपट्टामार गिरोह ने करीब आधा दर्जन महिलाओं से छिनतई की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. इस क्रम में पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें