VIDEO: बोकारो में महिलाओं से सोने की चेन छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के बोकारो जिले की सिटी पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन महिलाओं से चेन झपटने वाले दो झपट्टामारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | September 19, 2023 4:39 PM
an image

झारखंड के बोकारो जिले की सिटी पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन महिलाओं से चेन झपटने वाले दो झपट्टामारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि 11 सितंबर को एक महिला मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी, उसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर सोने की चेन छिन ली गयी थी. आपको बता दें कि झपट्टामार गिरोह ने करीब आधा दर्जन महिलाओं से छिनतई की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. इस क्रम में पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version