Crime News Jharkhand| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो शहरी क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात की वजह से एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में 12 जुलाई की रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. विभिन्न क्षेत्रों में एसपी की स्पेशल टीम वाहन जांच अभियान में जुटी थी. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन कर रहे थे. इसी क्रम में सेक्टर-9 बसंती मोड़ के पास हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को रात लगभग 12 बजे एक बाइक सवार युवक आता दिखा.
पुलिस को देख भागने लगा बाइक चालक
अनिल कच्छप ने बाइक को रोकने का इशारा किया गया. बाइक रोकने की बजाय चालक बाइक को मोड़कर तेजी से भागा. इंस्पेक्टर अनिल ने दल-बल के साथ बाइक का पीछा किया और उसे धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की थी. यह जानकारी हरला थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को रविवार को दी.
चोरों के पास से 7 बाइक, 3 मोबाइल बरामद
सिटी डीएसपी ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये अविनाश कुमार पांडेय और प्रकाश कुमार घासी उर्फ सबुमा और अंकित कुमार उर्फ चंगु के पास से बाइक बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर एक अन्य युवक कुंदन को पकड़ा गया. धनबाद स्थित केंदुआडीह ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर अन्य 6 चोरी की बाइक बरामद की गयी. 3 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
13 जुलाई को हरला थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
कड़ाई से पूछताछ के बाद पता चला कि शहर में हो रही बाइक चोरी में इनकी संलिप्तता है. इनके साथियों ने कई बाइक चोरी की है. चोरी करने के बाद उसे कई जगहों पर खपाते हैं. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. चोरी की बाइक को लेकर हरला थाने में 13 जुलाई को कांड संख्या 108/2025 दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, सभी गुमला के
गिरफ्तार अभियुक्तों की उम्र 20 से 23 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर -6डी बासा बस्ती के 23 वर्षीय अविनाश कुमार पांडेय उर्फ जट्टा (स्थायी निवासी – बिहार के भोजपुर जिला स्थित सहार थाना के नारायणपुर), सेक्टर-4डी संत रविदास मोड़ के 21 वर्षीय प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा (स्थायी निवासी – झरखंड के रामगढ़ जिला स्थित सौदागर मुहल्ला), कश्मीर कॉलोनी के 20 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ चंगु (बिहार के रोहतास जिला स्थित बघैला थाना के धावा) और धनबाद जिले के केंदुआडीह स्थित केंदुआ खटाल यादव पट्टी के 21 वर्षीय कुंदन यादव शामिल हैं.
छापेमारी दल में शामिल थे ये पुलिस अधिकारी
छापेमारी दल में हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर-4 थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर-6 थाना की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि मनीष कुमार गुप्ता, पुअनि सहदेव कुमार साव, पुअनि मो मोजम्मिल, आरक्षी नरेश मंडल, राजेश सिंह, रवींद्र कुमार, इंद्रदेव यादव, नीरज गोप, चालक मुनसार अहमद, चालक हवलदार परमानंद मंडल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी
Lightning Strike in Gumla: गुमला के भरनो में ठनका गिरने से किसान की मौत, 4 घायल
Migrant Laborer Dead: खूंटपानी के बुधराम बानरा की आंध्रप्रदेश में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़