Bokaro News: 25 लाख रुपए के लिए किया दोस्त का अपहरण, फिर मार डाला, जानें क्यों?

Crime News Bokaro: 25 लाख रुपए के लिए एक युवक ने अपने ही दोस्त का अपहरण किया. अपहरण के बाद इस बात का डर सताने लगा कि उसकी पहचान उजागर हो जायेगी. वह पकड़ा जायेगा. इसके बाद उसने अपहृत दोस्त को मार डाला. हत्या के आरोपी साइबर फ्रॉड से भी कनेक्शन सामने आया है.

By Mithilesh Jha | June 12, 2025 7:09 PM
an image

Crime News Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी देवाशीष (19 वर्ष) का उसके ही दोस्त सेक्टर 12 थाना क्षेत्र निवासी अमन (19 वर्ष) ने 10 जून को दोपहर 2 बजे अपहरण कर लिया. देवाशीष का अपहरण 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया था. इसके बाद पोल खुलने के डर से अमन ने देवाशीष को अत्यधिक शराब पिलाकर 10 जून को ही शाम में मार डाला. लोकेशन के आधार पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम ने 11 जून की रात लगभग 12 बजे माराफारी थाना क्षेत्र के गेमन कॉलोनी स्थित एक आवास से शव बरामद किया. देर रात को सेक्टर 12 आवास से अमन को गिरफ्तार लिया गया.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे दोनों दोस्त

अमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के करौदी गांव का रहनेवाला है. मृतक देवाशीष भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला था. दोनों ने एक ही स्कूल से इंटर की पढ़ाई की थी. अमन के पिता बोकारो में एक कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि देवाशीष के पिता ओडिशा में एक कंपनी में काम करते हैं. अमन के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गये सामान को बरामद कर लिया. यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को कैंप दो कार्यालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी.

सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन

एसपी ने बताया कि देवाशीष की माता रीता देवी (पति विजेंद्र कुमार) सेक्टर तीन सी – 139 ने 11 जनू को बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 110/25 दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा था कि 10 जून को दोपहर 2 बजे देवाशीष का अपहरण कर लिया गया. मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. घटना के उद्भेदन को लेकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसमें सेक्टर चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी थाना के पुअनि शैलेंद्र पासवान, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि जितेश कुमार, आरक्षी योगेंद्र रजक, मो इलयास अंसारी, राजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद को शामिल किया गया. अनुसंधान व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए – 1289 निवासी अमन कुमार वत्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य अपराधियों की तलाश

एसपी ने कहा कि अमन के बयान के अनुसार, देवाशीष के परिजनों से 25 लाख रुपए की उगाही करने के उद्देश्य से उसका अपहरण किया गया था. पहचान हो जाने के डर से देवाशीष को जान से मारकर गेमन कॉलोनी क्वार्टर नंबर जी-9 में गड्‌ढा खोदकर शव को गाड़ दिया गया. अमन की निशानदेही पर देवाशीष के शव को गेमन कॉलोनी के आवास से बरामद किया गया. अभियुक्त अमन के अतिरिक्त कांड में अन्य अपराधकर्मीयों की संलिप्ता के संबंध में साक्ष्य जुटाया जा रहा है. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गड्‌ढा खोदने में इस्तेमाल किये गये लोहे का साबल, एक सिम, 32 जीबी का मेमोरी कार्ड, 180 एमएल का आधा बोतल शराब, अभियुक्त का जूता, तीन मोबाईल (एक अभियुक्त, एक मृतक व एक अन्य का), मृतक के कपड़े और चप्पल बरामद किये गये.

मध्यप्रदेश के साइबर फ्रॉड से है अमन का कनेक्शन

एसपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि अमन का संपर्क इंस्ट्राग्राम के जरिये मध्यप्रदेश के साइबर फ्रॉड से हुआ. उसने अमन से बैंक खाता किराये पर देने की बात कही. इसके एवज में हर माह एक मोटी रकम देने का वादा किया. तब अमन ने साइबर फ्रॉड को अपना बैंक अकाउंट किराये पर दे दिया. उसके खाते से मोटी रकम का ट्रांजेक्शन होने लगा. फिलहाल खाते में 11 लाख रुपए आने पर बैंक खाता को फ्रिज कर दिया गया. ऐसी स्थिति में अमन मोटी रकम चाहता था, ताकि अपने होल्ड बैंक खाता को अनहोल्ड कर सके. इस वजह से उसने देवाशीष का अपहरण किया.

सोशल साइट से लिया गेमन कॉलोनी में किराये का घर

बोकारो के एसपी ने कहा कि अमन ने घटना से पहले सोशल साइट पर किराये के घर की तलाश की. सोशल साइट पर उसे गेमन कॉलोनी में किराये का घर मिला. इस घर को अमन ने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया. घटना के दिन देवाशीष को दोपहर 2 बजे घर से बुलाकर गेमन कॉलोनी स्थित आवास में ले गया. देवाशीष को जमकर शराब पिलायी. इसके बाद उसे समझ आया कि उसकी पहचान हो जायेगी. इसके डर से देवाशीष की हत्या कर दी. शव को आवास के समीप जमीन में गाड़कर ऊपर से एक पौधा लगा दिया.

परिवार ने की घटना की पूरी जांच की मांग

प्रेस वार्ता के दौरान यह भी पता चला कि अमन ने पुलिस वालों को खूब छकाया. पहले बताया कि हत्या में एक और युवक शामिल है. हत्या में प्रयुक्त साबल उसके पास है. शव को साथ मिलकर ठिकाने लगाया है. जब पुलिस ने सख्ती की, तो उसके घर से सभी सामान बरामद हो गये. मृतक की माता रीता देवी और मामा ओम प्रकाश सहित अन्य घरवालों को पुलिस के त्वरित अनुसंधान व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी असंतोषजनक लग रही है. साथ ही मामले की पूरी गहराई से जांच करने की मांग की जा रही है.

मृतक की मां ने दर्ज कराया था मामला

मृतक देवाशीष की मां रीता देवी (सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 139) ने बीएस सिटी थाना में 11 जून को मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी में कहा कि मेरा पुत्र देवाशीष (19 वर्ष) 10 जून को दोपहर दो बजे किसी दोस्त का फोन आने पर घर से निकला. दोपहर ढाई बजे से मोबाईल नंबर 7091859089 बंद आ रहा है. पुत्र को खोजने में मदद करें. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें

सीसीएल अफसर, कर्मी और कोयला लिफ्टरों पर सीबीआई के छापे से हड़कंप, 3 पर प्राथमिकी दर्ज

Kal Ka Mausam: बदल रहा झारखंड के मौसम का मिजाज, 8 जिलों में गरज के साथ आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट

अहमदाबाद विमान हादसे पर झारखंड के नेताओं ने श्रद्धांजलि, चंपाई सोरेन और संजय सेठ के सभी कार्यक्रम रद्द

Palamu News: अबुआ आवास से 11 लाभुकों को वंचित करने वाली मुखिया और 2 पंचायत सचिव पर एक्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version